रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Thursday 24 January 2013

एक रोटी के लिए


रात दिन जो एक करते, एक रोटी के लिए।  
आज वे ही जन तरसते, एक रोटी के लिए। 
 
अन्न दाता देश के ये, हल चलाते हैं सदा।
और गिरवी खेत रखते, एक रोटी के लिए।    
 
खून है सस्ता मगर, महँगी बहुत हैं रोटियाँ।
पेट कटते, अंग बिकते एक रोटी के लिए।
 
जो गए सपने सजाकर, गाँव के राजा शहर।
बन कुली सिर बोझ धरते, एक रोटी के लिए।
 
दीन बचपन रोटियों को, गर्द में है ढूँढता।  
गर्द पर ही दिन गुजरते, एक रोटी के लिए।
 
पूछते हैं लोग उनसे, क्यों नहीं अक्षर पढ़ा।
भूख से जो शब्द गढ़ते, एक रोटी के लिए।
 
आज गर हावी न होती, भूख अपने देश पर।
लोग क्यों परदेस बसते, एक रोटी के लिए। 


-कल्पना रामानी

3 comments:

लक्ष्मी नारायण लहरे "साहिल " said...

भाव भरी रचना ,बहुत सुन्दर हार्दिक बधाई दीदी जी ...

sargam said...

bahut badhiya rachna hai kalpana ji. aur jahan tak mujhe ghazal ke chhand ka gyan hai uske bhi anukool hai.

Saras said...

वाह्ह्ह्ह्...कितना दर्द है इस गीत में

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र