रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Monday 6 January 2014

तेरा मेरा प्यार सखी


इक बंधन ने बाँध लिया है, तेरा मेरा प्यार सखी।
जाने कैसी डोर कहाँ से, जोड़ गई हिय तर सखी।
 
इक दूजे को कब जाना है, फिर भी कितने पास हुए
जो दिखती तस्वीर सामने, मन में भी आकार सखी।
 
जाने किस कोने से आतीं, मंत्र-मुग्ध सी आवाज़ें
सम्मोहित सी आ जाती हूँ, पुनः यहीं हर बार सखी।
 
सावन सूखा देख-देख कर, पतझड़ को सच माना था
तन-मन को कर गई तरंगित, स्नेह की एक फुहार सखी।
 
सन्नाटों की दुनिया में बस, साँसों का ही साज़ सुना
मौन हुआ मुखरित जब बरसी, रस-छंदों की धार सखी।
 
जन्म लिया गीतों ने जब इस मन में तेरा प्रेम बसा
और कल्पनामिला वेब का, यह सुंदर संसार सखी।

-कल्पना रामानी     

No comments:

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र